PM Jandhan Yojana के तहत फ्री में बैंक खाते खोले जाते है ये बैंक खाते 0 बैलेंस के होते है जिसमे किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगता है आज इस आर्टिकल में हम जानेगे कैसे जनधन बैंक खाता खोला जाता है क्या इसके लाभ कोन खुलवा सकता है जनधन बैंक अकाउंट आदि सम्पूर्ण जानकारी पोस्ट को लास्ट तक पढ़े जिसमे आपको jandhan bank account से जुड़े सभी सवाल के जबाब मिल जायंगे |

Table of Contents
About PM Jandhan Scheme जनधन योजना के बारे में
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा देश में जनधन योजना कि घोषणा 15 अगस्त 2014 को कि गई जिसके बाद 28 अगस्त 2014 से PM jandhan Yojana को शुरू किया गया इस योजना का उद्देश्य देश हर परिवार का एक बैंक खाता हो ताकि सरकार द्वारा मिलने वाला लाभ लाभार्थी के उस बैंक खाते में दिया जा सके जनधन योजना बैंक खाते ज्यादातर महिलाओ के नाम से खोले गए है केंद्र सरकार व राज्य सरकारों कि कल्याण करी योजनाओ के लाभ लाभ अब लाभार्थियों के जनधन बैंक अकाउंट में डाला जाता है देश कई भी नागरिक अपना जनधन बैंक खाता खुलवा सकता है
About Yojana | PM JANDHAN SCHEME |
Location | All India |
Yojana Type | PM Yojana |
Official Website | www.pmjdy.gov.in |
Update | July 2020 |
PM jandhan Yojana Benefites जनधन योजना के लाभ
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा शुरू कि गई जनधन योजना से भ्रष्टाचार पर तो लगाम लगी है है इसके अलावा भी देश के करोडो नागरिको इसके कई लाभ मिले है जनधन योजना से पहले सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ लाभार्थी तक नहीं पहुच पाते थे अब डायरेक्ट खाते में पहुच रहे है इसके अलावा फ्री में बैंक खाते कि सुविधा मिल रही है जब चाहे जहा चाहे पैसे निकलवा सकते है Jandhan Bank खाता 0 बैलेंस खाता होता है इसमें किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगता है चाहते आप इसमें 0 बैलेंस रख सकते हो
- फ्री में बैंक खाता खोला जाता
- इस बैंक खाते में 0 बैलेंस पर भी कोई चार्ज नहीं लगता है
- सरकार द्वारा मिलने वाला लाभ आपके बैंक खाते में मिलेगा
- जनधन बैंक खाते का आपको ATM कार्ड भी मिलता है
- जनधन बैंक खाते में किसी भी लें दें पर कोई चार्ज नहीं लगता है
PM Jandhan Yojana कि पात्रता
- भारत का कोई नागरिक जनधन बैंक खाता खुलवा सकते है |
- जनधन बैंक खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड जरुरी है
- जनधन बैंक खाता गरीब श्रेणी के परिवार खुलवा सकते है
- महिला व पुरुष दोनों ये बैंक खाता खुलवा सकते है
- इसके आवेदक कि आयु कम से कम 10 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिय
जनधन बैंक खाता खुलवाना के लिए आवश्यक दस्तावेज
जनधन बैंक खाता खुलवाना के लिए आधार कार्ड होना जरुरी है इसके लावा लाभार्थी की दो फोटो कि आवश्यकता होती है इसके अलावा आपको एक आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होती है आप आधार कार्ड के जरीय जनधन बैंक खाता खुलवा सकते है
Pm Jandhan Bank Account Application Form जनधन खाता कैसे खुलवाए
- जनधन खाते के लिए सबसे पहले आपको यहा क्लिक करे
- यहा से आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है
- इसके बाद इस आवेदन फॉर्म को पूरा भरना है जिसमे नॉर्मल जानकारी भरनी होती है
- एक पेज के आवेदन फॉर्म कि पीडीऍफ़ डाउनलोड कर इस फॉर्म के साथ आधार कार्ड फोटो व एक अन्य दस्तावेज संग्लन करे
- और आप अपने नजदीकी बैंक में जमा करवा दे
- बैंक आपको जनधन खाते कि बैंक पास बुक मिल जायगी
जनधन खाता अनिवार्य
सरकार ने जनधन बैंक खाते अनिवार्य कर दिए बहुत सी योजना का लाभ लेने के लाभार्थी को जनधन बैंक खाते कि आवश्यकता होती है अगर आप एक साधारण खाता उसे करते है तो आपको चार्ज देना होता है जो बैंक आपके खाते से कटती है लेकिन आपके पास जनधन खाता है तो आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता है ये जनधन खाते का सबसे बड़ा फायदा है
जनधन बैंक खाते के लिए आवेदन कब कर सकते है
pradhanmantri jandhan योजना के लिए आवेदन कभी भी कर सकते है इसके लिए कोई समय सीमा नहीं है
जनधन बैंक खाता किस बैंक में खुलता है
Pm Jandhan bank अकाउंट किसी भी बैंक में खुलवा सकते है इसके लिए सरकार ने सभी बैंको मंजूरी दी गई है हर सरकारी व गैर सरकारी बैंक को जनधन खाता खोलना होता है आप अपने नजदीकी राष्ट्रिय या अंतराष्ट्रीय या ग्रामीण बैंक में भी जनधन अकाउंट खुलवा सकते है
Pingback: किसान क्रेडिट कार्ड KCC कैसे बनाए Apply Kisan Credit Card 2020